औरंगाबाद में RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला, हाथ पर लगा भीड़ में से फेंका गया चप्पल



औरंगाबाद में रैली के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ में से किसी एक ने चप्पल फेंका. चप्पल तेजस्वी के हाथ में लगी. इसके बाद अफरातफरी मच गई.

महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज नौ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इसमें भोजपुर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले के विधानसभा क्षेत्र हैं. इन रैलियों में काफी भीड़ देखी जा रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1318559056987066371?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1318559056987066371%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fd-14068240143662183039.ampproject.net%2F2010010034001%2Fframe.html

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा. दूसरे और तीसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी। राज्य में विधानसभा की 243 सीटें हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post