लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

 


लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में घर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पूर्व से चल रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों का टाइम टेबल रेलवे ने जारी कर दिया है. हालांकि इन ट्रेनों में वेटिंग या बिना टिकट के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्रा के दौरान कोरोना से जुड़े गाइडलाइन का पालन करना होगा.

  • ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद (गुरुवार) 26 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर रविवार 29 नवंबर को चलेंगी. ये दोनों ट्रेनें 15269/15270 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से हावड़ा (मंगलवार) 24 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा से मुजफ्फरपुर (बुधवार) 25 नवंबर को चलेंगी. ये गाड़ी संख्या 15272/15271 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05547 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (सोमवार) 23 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (गुरूवार) 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगी. ये दोनों ट्रेनें गाड़ी संख्या 15547/15548 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (शनिवार) 28 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल (मंगलवार) 1 दिसंबर को चलेगी. ये ट्रेनें गाड़ी संख्या 15267/15268 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा से अहमदाबाद (बुधवार) 25 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद से दरभंगा (शुक्रवार) 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 15559/15560 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05563 जयनगर से उधना (शुक्रवार) 27 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05564 उधना से जयनगर रविवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15563/15564 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post