रेलवे ने 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया, इनमें आपका रिजर्वेशन तो नहीं



भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 08.11.20 तक
  • 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन 09.11.20 तक
  • 04888 बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 08.11.20 को
  • 04887 ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन 09.11.20 को
  • 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 09.11.20 को
  • 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 09.11.20 को
  • 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन 09.11.20 को
  • 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन 09.11.20 को

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

  • गाड़ी नम्बर 05909, डिब्रुगढ-लालगढ ट्रेन जो 06.11.20 को डिब्रुगढ से चलेगी, उसे रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर चलाया जाएगा.
  • गाड़ी नम्बर 05910, लालगढ-डिब्रुगढ ट्रेन जो 08.11.20 को लालगढ से चलेगी उसे बदले हुए रूट हनुमानगढ-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

  • ट्रेन नम्बर 09717, जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन को 08.11.20 को जयपुर से चलेगी. इस ट्रेन को सिर्फ अम्बाला कैंट स्टेशन तक चलाया जाएगा.  ये ट्रेन अम्बाला कैंट-दौलतपुर चौक स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी.  
  • ट्रेन नम्बर 09718, दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल ट्रेन 09.11.20 को दौलतपुर चैक की जगह अम्बाला कैंट स्टेशन से चलेगी.  ये ट्रेन दौलतपुर चौक से अम्बाला कैंट स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 00901, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल ट्रेन 07.11.20 को बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी ये ट्रेन अम्बाला कैंट स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. ये ट्रेन अम्बाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी.  

Post a Comment

Previous Post Next Post