यूपी पंचायत चुनाव में लालू यादव की समधन मृदुला निर्विरोध बनेंगी बीडीसी

 


सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भतीजे की पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की समधन मृदुला यादव का बीडीसी पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। उन्होंने बुधवार को सैफई ब्लाक के वार्ड नंबर 20 से पर्चा भरा था। विरोध में किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया।


25 साल से सैफई ब्लॉक प्रमुख पद पर काबिज मुलायम सिंह परिवार का दबदबा इस बार कायम रहेगा। ब्लाक प्रमुख पद के लिए सपा की ओर से मुलायम सिंह यादव के भतीजे ब्लाक प्रमुख रहे स्व.रणवीर सिंह यादव की पत्नी मृदुला यादव को प्रत्याशी बनाया जा रहा है। 


मृदुला यादव ने बुधवार को सैफई ब्लाक के वार्ड नंबर 20 से अपने बेटे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के साथ जाकर पर्चा दाखिल किया था। उनके खिलाफ इस वार्ड से किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया। इससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। बीडीओ सैफई ब्रजमोहन अंबेड ने बताया कि वार्ड नंबर 20 में केवल मृदुला यादव ने ही पर्चा दाखिल किया है, इसलिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनको निर्विरोध बीडीसी घोषित किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post