इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाना टीआई सविता चौधरी के अनुसार घटना मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने रविवार शाम करीब छह बजे की है। मध्य प्रदेश के देवास के मिर्जाबाग कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय समीर पुत्र आरीफ दो महीने पूर्व आरोपियों की बहन अलमास को भगा कर ले गया था। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध अहमदाबाद में निकाह कर लिया।
अलमास के पिता नईम की तबीयत खराब थी। इसलिए अलमास व समीर रविवार को उनसे मिलने देवास से इंदौर के मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद समीर का साला अब्दुल उसे चिकन की दुकान दिखाने का बहाना बनाकर चौराहे पर ले गया। यहां पहले से उसका भाई अयाज मौजूद था।
उसने आते ही अपने जीजा को चाकू मारना शुरू कर दिए। आरोपी ने करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।