जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! शख्स ने लकड़ी से बना डाली Bullet बाइक, देखने में एकदम असली

 


केरल के एक व्यक्ति ने लकड़ी का प्रयोग कर रॉयल एनफील्ड बुलेट तैयार कर साबित कर दिया कि जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लकड़ी से बुलेट बनाने वाले इंसान का नाम जिदहिन करुलाई है, जोकि पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं. करुलाई ने करीब दो साल पहले अपनी बाइक को बनाना शुरू किया था, जोकि अब जाकर पूरी हुई है.




करुलाई द्वारा बनाई गई बाइक देखने पर कहीं से भी आम जिंदगी में इस्तेमाल की जानें वाली बुलेट से कम नहीं लग रही है. करुलाई ने बाइक बनाने के लिए अलग-अलग तरह की लकड़ी का प्रयोग किया है. टायरों के लिए जहां उन्होंने मलेशियाई लकड़ी का यूज किया, वहीं अन्य पैनलों में रोजवुड और टीक जैसी लकड़ी का उपयोग किया.


खास बात यह कि यह पहला मौका नहीं है, जब करुलाई ने लकड़ी के इस्तेमाल से इस तरह का अनोखा कारनामा किया है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब सात साल पहले उन्होंने रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक छोटा लकड़ी का मॉडल तैयार किया था, जिसकी इलाके भर में खूब चर्चा हुई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post