IAS इंटरव्यू सवाल : शरीर का कौन सा ऐसा अंग है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है ?

 


आज के समय में लगभग हर नौजवान  अपने जीवन में आईएएस ऑफिसर बनने का सपना जरुर देखता है और इस सपने  को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम और सच्ची लगन की जरूरत पड़ती है और वही UPSC परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है  और इन परीक्षाओं को क्लियर करने के लिए काफी अच्छी तैयारी होनी चाहिए और हर एक विषय में आपको बहुत अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 

वही UPSC की परीक्षा में लिखित के साथ-साथ इंटरव्यू भी होता है और लिखित परीक्षा तो पास करना फिर भी आसान होता है पर इंटरव्यू क्लियर करना उम्मीदवार के लिए कभी कभी काफी मुश्किल हो  जाता है क्योंकि  आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब बेहद ही आसान होते है पर उन सवालों को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछा जाता है की उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाता है और अच्छे अच्छे का सिर घूम जाता है और आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल लेकर आये है जिनके जवाब भी  हम आपको बताने वाले है तो आइये शुरू करते है।

1.सवाल – वो एसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती?
जवाब – दाढ़ी और मूंछ

2.सवाल – मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब-  मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.

3.सवाल -बादशाह अकबर नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में पूर्व दिशा के दरवाजे से जाते थे, तो निकलते किस दरवाजे से थे?
जवाब – अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं.

4.सवाल – दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्म दिन जून में आता है, कैसे?
जवाब- मई अमेरिका का एक शहर है.

5.सवाल – जल में पड़ी बर्फ जल में पूर्णता नहीं डूबती, क्यों?
जवाब -बर्फ का घनत्व जल की घनत्व से कम होने के कारण

6.सवाल: क्षेत्रफल से देखा जाए तो भारत में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब: क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है.

7.सवाल: भारत देश में पहली बार रेल कब चली?
जवाब: भारत में पहली रेल साल 1953 में चली.

8.सवाल: चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है?
जवाब: भारत देश को चाय के उपभोग एवं उत्पादन में प्रथम माना जाता है.

9.सवाल: विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है.

10.सवाल: विश्व भर में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश कौन सा है ?
जवाब: श्रीलंका को विश्व का सवार्धिक चाय निर्यात करने वाला देश कहा जाता है.

11.सवाल: विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
जवाब: चीन को तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश माना जाता है.

12.सवाल: कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
जवाब: कोपा कप फूटबाल खेल से सम्बंधित है.

13.सवाल: आम (Mango) का वानस्पतिक नाम क्या है ?
जवाब: आम का वानस्पतिक नाम मेन्जीफेरा इण्डिका है.

14. सवाल :शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से लेकर बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता?
जवाब :आँखों  का कार्निया

Post a Comment

Previous Post Next Post