बिहार में यातायात व्यवस्था (Transportation In Bihar) को बेहतर बनाने के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग इलाकों में नेशनल और स्टेट हाइवे का जाल बिछाया जा रहा है ताकि प्रदेश में आवागमन और सुगम हो सके. इसी कड़ी में बिहार में 2 और नेशनल हाइवे (National Highway) बनाने की योजना को मंजूरी मिली चुकी है. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुसार एनएच122 बी और एनएच 527 ई के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. इन दोनों नेशनल हाइवे के बनने से बिहार के वैशाली (Vaishali), दरभंगा (Darbhanga) और समस्तीपुर (Samastipuur) और बेगूसराय (Begusarai) के लोगों को विशेष फायदा होगा.
मिली जानकारी के अनुसार 527 ई हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जुड़ेगी. इस सड़क के बनने से दरभंगा से रोसड़ा जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी. वहीं एनएच 122 बी हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से निकलकर पुराने एनएच 28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगी. इसके निर्माण के बाद पटना से बरौनी जाने वाले लोगों एक तरह से वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिल जाएगी. बताया जाता है कि यह सड़क दो लेन वाला होगा.
$ads={1}
निर्माण के लिए जल्द निकली जाएगी निविदा
बता दें, पहला एनएच 527 ई दरभंगा से रोसड़ा के बीच बनाया जाएगा, जिसके निर्माण पर 495 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं एनएच 122 बी हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा होकर गुजरेगा. इस सड़क के निर्माण में 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन दिनों सड़कों के निर्माण के के लिए जल्द ही निविदा निकाल आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
कोसी नदी पर भी बनेगा एक और पुल
बता दें, बिहार में आधारभूत संरचना के विकास को लेकर कई कार्य लगातार किए जा रहे हैं. गंगा नदी पर 14 पुलों के निर्माण से लेकर राज्य में 4 एक्सप्रेसवे के साथ ही चार लेन की कई सड़कों का निर्माण व वर्तमान नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण जैसे कार्य जारी हैं. इसी क्रम में कोसी और पूर्व बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि वीरपुर-बिहपुर एनएच-106 पर नदी पर पुल निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है. इस परियोजना के जून 2024 तक पूर्ण होने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट के तहत मधेपुरा जिले के फुलौत से भागलपुर के बिहपुर तक बनने एनएच-106 के मिसिंग लिंक का निर्माण भी आरंभ हो गया है. इस पुल के बन जाने से कई जिलों को फायदा पहुंचने वाला है.