NASA के Perseverance रोवर ने फिर भेजी अद्भुत तस्वीर, मंगल ग्रह के आसमान में दिखा इंद्रधनुष!

 


NASA का Perseverance Rover मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है. यह रोवर धरती से टेकऑफ करने के सात महीने बाद मंगल ग्रह पर पहुंचने में सफल रहा. कुछ वक्त पहले ही इस रोवर ने लैंडिंग और उसके बाद के अद्भुत दृश्यों की कुछ तस्वीरें भेजी थी. इसी क्रम में एक बार फिर से रोवर पर्सिवियरेंस ने मंगल ग्रह से एक बढ़िया तस्वीरें भेजी हैं, जिसमें मंगल के आसमान में इंद्रधनुष बना हुआ दिखाई दे रहा है!



नासा ने इस सुंदर तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''बहुत लोग पूछ रहे हैं कि क्‍या मंगल पर इंद्रधनुष है. जवाब है, नहीं. मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष हो ही नहीं सकता है. नासा के मुताबिक इंद्रधनुष रोशनी के रिफ्लेक्‍शन और पानी की छोटी-छोटी बूंदों से बनता है, जबकि मंगल पर ऐसा वातावरण नहीं हैं. नासा ने स्पष्ट किया कि मंगल ग्रह के आसमान में दिखाई देने वाली ये इंद्रधनुषी छटा रोवर के कैमरे में लगे लैंस की एक चमक है.     



 यह तस्वीर 18 फरवरी को रोवर के कैमरे में उस वक्त कैद हुई, जब रोवर ने मंगल की सतह को छुआ था. बता दें, नासा के परसिवरेंस रोवर का काम मंगल पर जीवन तलाश करना है. मंगल पर भेजा गया नासा का ये 5वां रोवर है.


Post a Comment

Previous Post Next Post