मास्क नहीं पहनने पर काटा चालान, गुस्साए कर्मचारियों ने थाने और दरोगा के घर की काट दी बिजली

 


कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. इस संक्रमण से रोकने के लिए फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की बात एक बार फिर शुरू हो गई है. इसके बावजूद बहुत सारे लोग बिना मास्क के घूमते दिख जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस उनका चालान काट रही है.


इस बीच नोएडा में बिजली विभाग के कर्मचारी ने दरोगा पर गलत तरीके से चालान काटने का आरोप लगाया. दरोगा की इस कार्रवाई से बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष है. गुस्साए कर्मचारियों ने दरोगा के घर और रबूपुरा कोतवाली की बिजली ही काट दी.


बिजली कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी दरोगा गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहा था. वहीं, कोतवाली पर भी बिजली विभाग का लाखों का बकाया है. हालांकि, कुछ समय के बाद विभाग के कर्मचारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और बिजली आपूर्ति चालू हुई.


मास्क नहीं पहने थे

बताया जा रहा है कि कस्बा में पुलिस फेस मास्क को लेकर अभियान चला रही थी. जो भी बिना मास्क के दिखाई दे रहा था, पुलिस उसका चालान काट रही थी. इस बीच दरोगा ने रबूपुरा में कुछ बिजली विभाग के कर्मचारियों का चालान काट दिया. उनका कहना है कि फेस मास्क होने के बावजूद उनका चालान काटा गया.

1 Comments

  1. What is the difference between casino games and slots?
    Slot games goyangfc.com are the most popular types poormansguidetocasinogambling.com of casino games, and https://access777.com/ the majority are slots. and the aprcasino most https://febcasino.com/review/merit-casino/ commonly played slot games.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post