मार्च 2020 से जिस तरह कोरोना ने देश में आतंक मचा रखा है, उससे स्कूल की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऑनलाइन क्लास तो चल रही है, लेकिन तमाम तरह की मुश्किलों, इंटरनेट कनेक्टिविटी और रिसोर्सेज के अभाव में इसकी 100% उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं.
लेकिन, इन सबके बीच कर्नाटक के कोडागू में एक स्कूल टीचर ने इंटरनेट की समस्या को देखते हुए पेड़ के ऊपर बांस के प्लेटफॉर्म की मदद से 'ट्री हाउस क्लास' तैयार कर लिया है.
सतीश कोडागु के मुल्लूर गांव में सरकारी स्कूल में टीचर हैं. वह क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं. इंटरनेट की समस्या को देखते हुए उन्होंने 2 महीने की मेहनत और 10 हजार रुपये के खर्च से ये क्लास तैयार किया है. वह वहां पर मैथ, इंग्लिश और कन्नड़ पढ़ाते हैं.
बांस-बल्लियों की सहायता से पेड़ के ऊपर तैयार किया गया ये क्लास अपने आप में बेहतरीन उदाहरण है. पहले इस तरह के प्रयोग का इस्तेमाल ग्रामीण फसलों की सुरक्षा की दृष्टि से जानवरों पर निगाह रखने के लिए किया जाता था. स्कूल के बच्चे भी उसके प्रयास की तारीफ कर रहे हैं.