बिहार के वैसे गरीब परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है, वे आनलाइन आवेदन देकर एसडीओ कार्यालय से राशन बनवा सकते हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए राशन कार्ड बनना शुरू कर दिया है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. विभाग ने निर्देश दिया है कि नया राशन कार्ड 30 दिनों के अंदर बनाकर उपलब्ध कराएं. इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
Name of service:- | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022 |
Post Date:- | 05/04/2022 |
Post Update Date:- | 05/04/2022 |
Beneficiary:- | Bihar citizens |
Short Information:- | Bihar Ration Card , Online Apply , Registration, Benefits और Ration Card की पूरी जानकारी और नई बदलो के बारे में जानकारी वो भी लेटेस्ट मिलने वाली हैं , तो इस पोस्ट को पढ़कर ration Card ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे| |
बिहार में नये राशन कार्ड बनना शुरू हो गया है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. सरकार ने तीस दिनों में कार्ड बन जाने की व्यवस्था की है. खाद्य उपभोक्ता विभाग ने अधिसूचना जारी की है. राज्य में मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक 46.60 लाख नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. सर्वाधिक राशन कार्ड अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक बनाये गये थे.
7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का हो चुका संग्रह
यह कोविड का दौर था, जब दूसरे प्रांतों से लोग अपने घर बिहार वापस आये थे. इस तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित होने वाले कुल वास्तविक परिवारों की संख्या 1.82 करोड़ से अधिक हो गयी है. लाभान्वित लोगों की संख्या 8.84 करोड़ हैं. विशेष तथ्य यह है कि इनमें से 7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का संग्रह हो चुका है.
अक्तूबर 2020 से अब तक 11.23 लाख राशन कार्ड बनाये गये
शेष लोगों के आधार कार्ड उपलब्ध कराने के प्रभावी निर्देश जारी हो चुके हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर 2020 से फरवरी 2022 तक 11.23 लाख राशन कार्ड बनाये गये हैं. इससे पहले अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक 23.38 लाख और उससे पहले मार्च 2020 तक 11.99 लाख राशन कार्ड बनाये गये थे.
राशन कार्ड के लिए दस्तावेज
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड
पत्र व्यवहार का पता
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए इस वेबसाइट पर आवेदन भरना होगा
आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना है. जैसे- आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि.
आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी भरें.
फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित दस्तावेज लगाना होगा. जैसे - फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि.
आवेदन फॉर्म और दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसे लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जाना होगा.
जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. आवेदन करने के बाद आपको पावती ले लें.
आवेदन और दस्तावेज की जांच उपरांत खाद्य विभाग 30 दिनों के भीतर आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा.