बॉयफ्रेंड से शादी के लिए होर्डिंग पर चढ़ी नाबालिग, लड़के ने मना कर उतारा



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिवक्ता का उसके परिवार को लेकर टंकी पर चढ़ने का मामला अभी थमा नहीं था कि इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसा ही मामला सामने आ गया है। यहां एक लड़की बीच रास्ते होर्डिंग पर चढ़ गई। लड़की की जिद ऐसी कि प्रेमी लड़के से शादी न हो पाने के चलते उसने बीच सड़क खुद की जान आफत में डाल दी। यह मामला इंदौर के परदेसीपुरा का था। इलाके में तब हंगामा मच गया, जब भंडारी पुल पर एक लड़की होर्डिंग पर चढ़ गई। 

नीचे से लोगों ने लड़की को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने किसी की न मानी। हालांकि, बाद में लड़की प्रेमी के आग्रह पर नीचे उतर आई। समाचार एजेंसी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में लड़की के हाथों में फोन है और वह बात करती हुई भी दिख रही है। परदेसीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया, 'एक नाबालिग लड़की अपनी मां की इच्छा के खिलाफ एक लड़के से शादी करने की मांग करते हुए एक होर्डिंग पर चढ़ गई। बाद में वह लड़के के कहने पर उतर आई।' वहीं, बाद में पुलिस ने लड़की को स्वजनों के हवाले कर दिया।

यह मामला रविवार का रहा, जहां युवक से शादी करने की जिद में एमआर-4 स्थित स्वदेशी मिल ब्रिज के नीचे लगे गेंट्री गेट पर चढ़ने वाली लड़की के नीचे उतरने पर पुलिस ने उसे सही-सलामत स्वजनों को सौंपा। पुलिस द्वारा इस मामले में लड़की की मां से लिखित में यह भी लिखवाया गया है उनकी बेटी को सुरक्षित सौंप दिया गया है। इसके अलावा सोमवार को भी पुलिस ने लड़की के घर जाकर उसकी जानकारी ली। टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि लड़की नाबालिग थी। वहीं, जिस लड़के से वह शादी करना चाहती है वह बालिग है।

टीआई ने जानकारी दी कि लड़की मोहल्ले में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। मां युवक से शादी कराने के खिलाफ है। लड़की की कम उम्र भी शादी में प्रमुख अड़चन का कारण है। बता दें इन दिनों एक मामला प्रयागराज से सुर्खियों में है, जहां एक अधिवक्ता अपने परिवार सहित टंकी पर चढ़ा हुआ है। यह एक अपहरण का मामला है, जिसमें अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस इसमें ढिलाई बरत रही है। तमाम कोशिशों के बाद और आला अधिकारियों के कहने पर भी परिवार नीचे नहीं आ रहा है। लगभग तीन दिन से चढ़े हैं टंकी पर।

Post a Comment

Previous Post Next Post